खेल

हीथर नाइट की सेंचुरी फिर भी ऑस्ट्रेलिया मजबूत

नई दिल्ली
महिला एशेज का पहला टेस्ट मैच कैनबेरा में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट गंवाकर 235 रन बना लिए हैं। कप्तान हीथर नाइट 127 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं, जबकि सोफी एक्लेस्टोन 27 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभा रही हैं। इंग्लैंड के खाते में दो ही विकेट बचे हैं, जबकि वह अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 102 रन पीछे है। इंग्लैंड ने आठवां विकेट 169 रनों तक ही गंवा दिया था और ऐसा लग रहा था कि टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन हीथर और सोफी ने मिलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि डार्सी ब्राउन, एलेना किंग, जेस जोनासेन और एश्ले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 337 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रेचेल हायन्स ने 86, मेग लैनिंग ने 93, ताहिला मैकग्रा ने 52 और एश्ले गार्डनर ने 56 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से कैथरिन ब्रंट ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके थे। हीथर नाइट और एक्लेस्टोन ने मिलकर इंग्लैंड को संकट से काफी हद तक निकाला है, लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल बहुत अहम होगा। ऑस्ट्रेलिया की नजर इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट कर ज्यादा बढ़त के साथ दूसरी पारी में तेजी से रन बनाकर चुनौतीपूर्ण स्कोर देने पर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co je levnější: