इंग्लैंड को आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी सलाह, बोले- तीसरे टेस्ट के लिए करने चाहिए ये 4 बदलाव
नई दिल्ली
इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस स्थिति से कैसे वापसी कर सकती है, इसके बारे में आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने बताया है और इंग्लिश टीम को सुझाव भी दिया है। शेन वार्न का मानना है कि इंग्लैंड की टीम को तीसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए चार बदलाव करने चाहिए। वार्न ने ये भी बताया कि किस-किस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए। पहले और दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को ओपनर और स्पिनरों की कमी खली। इसी वजह से शेन वार्न का कहना है कि इंग्लैंड की टीम को जैक क्राउले, जानी बेयरेस्टो, मार्क वुड और जैक लीच को बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए करो या मरो के मुकाबले में खिलाना चाहिए। इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट मैच में ब्रिस्बेन में 8 विकेट से और दूसरे टेस्ट मैच में एडिलेड में आस्ट्रेलिया के हाथों 275 रन से हार मिली थी।
अगर इंग्लैंड अगले हफ्ते मेलबर्न में जीतने में विफल रहता है तो एशेज ट्राफी आस्ट्रेलिया के साथ और दो साल तक रहेगी, जबकि इस जीत से जस्टिन लैंगर की टीम एक और क्लीन स्वीप के करीब पहुंच जाएगी। पूर्व लेग स्पिनर शएन वार्न का कहना है कि यह जरूरी है कि इंग्लैंड अपने अब तक के संघर्ष के बाद सही टीम चुने और बल्लेबाज क्राउले और बेयरस्टो के साथ-साथ गेंदबाजी में वुड और लीच को लाए। शेन वार्न ने सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया की टीम को बधाई देते हुए कहा, "आस्ट्रेलिया की टीम को दमदार जीत दर्ज करने के लिए बधाई। इंग्लैंड की टीम को मेलबर्न में वापसी करने के लिए बहुत बदलाव करने होंगे, क्योंकि टीम 0-2 से पिछड़ गई है। उनको सही टीम चुननी चाहिए और एक स्पिनर को परिस्थितियों के हिसाब से टीम में शामिल करना चाहिए। क्राउले, वुड, बेयरेस्टो और लीच मेरी टीम में होंगे।"