ऑस्ट्रेलियाई ODI टीम का पाकिस्तान दौरे के लिए ऐलान
नई दिल्ली
पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए फुल स्ट्रेंथ टेस्ट टीम चुनी है, लेकिन वनडे स्क्वॉड से कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
AUS वनडे और टी20 स्क्वॉडः आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबूशेन, मिचेल मार्श, बेन मैकडरमॉट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जाम्पा।
ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच, 4-8 मार्च, रावलपिंडी
दूसरा टेस्ट मैच, 12-16 मार्च, कराची
तीसरा टेस्ट मैच, 21-25 मार्च, लाहौर
पहला वनडे इंटरनेशनल, 29 मार्च, रावलपिंडी
दूसरा वनडे इंटरनेशनल, 31 मार्च, रावलपिंडी
तीसरा वनडे इंटरनेशनल, 2 अप्रैल, रावलपिंडी
इकलौता टी20 इंटरनेशनल, 5 अप्रैल, रावलपिंडी