खेल

स्मृति मंधाना के सिर पर लगा बाउंसर, तुरंत छोड़ना पड़ा मैदान

नई दिल्ली
भारत की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के सिर पर चोट लग गई है जिसके बाद उनको बीच मैच में ही रिटायर हर्ट होना पड़ गया है। मंधाना को जिस मैच में चोट लगी है वह महिला वर्ल्ड कप के वार्म अप मुकाबले हैं जिसमें भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी। मैच की शुरुआत में ही गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने एक बाउंसर फेंकी जिसके बाद कि स्मृति मंधाना चोटिल हो गई और उनको रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
 

मंधाना केवल 12 रन ही बना पाईं थीं और बाउंसर लगने के बाद मेडिकल टीम ने जब उनकी जांच की तो सब कुछ ठीक पाया गया और उनको बैटिंग जारी रखने के लिए फिट भी घोषित कर दिया गया लेकिन एक और सलाह के बाद उनको रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। आजकल क्रिकेट में सिर पर गेंद लगने के बाद कनकशन के लक्षणों की जांच की जाती है पर मंधाना को ऐसा कुछ महसूस नहीं हो रहा था लेकिन सावधानी बरतने के तौर पर उन्होंने मैदान छोड़ दिया।

 
इस मैच की बात करें तो हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाया है जिसके चलते भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में कप्तान मिताली राज खाता भी नहीं खोल पाई थी लेकिन हरमनप्रीत कौर ने केवल 114 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। कौर का पारी में जोखिम कम रहा और भारत की बैटिंग पूरी तरह से हरमनप्रीत के नाम रही। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 58 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

इस मुकाबले में कप्तान मिताली राज रन लेने की कोशिश करते हुए तब आउट हुई जब वह भाटिया के साथ विकेट पर दौड़ लगाते हुए गलतफहमी की शिकार हो गई। इस मुकाबले में मंदाना ने बाद में मैदान पर कदम नहीं रखा और वे दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत में भी मैदान पर नहीं आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button