खेल
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने पर छलका बुमराह का दर्द
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। वह पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इसकी अधिकारिक जानकारी दी। बुमराह टीम से हटने के बाद निराश हैं। उन्होंने इस बारे में कहा कि वर्ल्ड कप में नहीं जाने के कारण दुखी हूं।बुमराह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा, ''मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में उनके अभियान के माध्यम से टीम को सपोर्ट करूंगा।"