खेल
सुभाष स्टेडियम में होगा 26 व 27 को कैपिटल प्रीमियर लीग
रायपुर
जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा जोन 9 का प्रतिष्ठित रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा कैपिटल प्रीमियर लीग का आयोजन 26 व 27 मार्च को सुभाष स्टेडियम में किया जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर इस स्पर्धा में खिलाडि?ों का चयन आॅक्शन के द्वारा किया गया जिसमें 4 टीमें एवं महिला टीम अलग से गठित की गई है। इस बहू प्रतिष्ठित क्रिकेट स्पर्धा का इंतजार जेसीआई सदस्यों को साल भर से रहता है। सीपीएल के चेयर पर्सन संदीप थोरानी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सदस्यों के बीच आपसी जुड़ाव एवं खेल भावना को बढ़ावा देना है। इस स्पर्धा के प्रोग्राम डायरेक्टर जय लुनिया राहुल रामपुरिया अभिषेक शर्मा राहुल वर्मा है।