जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया की करारी हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने बयां किया दर्द
नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल काफी बेहद निराश हैं। भारत को गुरुवार को जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 29 साल बाद यह पहली हार है। हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टॉस जीतने के बाद उनकी टीम को पहली पारी में 60-70 रन और ज्यादा बनाने चाहिए थे। उन्होंने मैच के बाद बताया कि टीम से कहां चूक हो गई।
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'टॉस जीतने के बाद पहली पारी में हम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। हमें कम से कम 60-70 रन और बनाने चाहिए थे। हमें लगा कि 122 रन (चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए जरूरी रन) बनाना आसान नहीं होगा। टीम का मानना था कि वे यहां कुछ स्पेशल कर सकते हैं। पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। शार्दुल ठाकुर के लिए यह शानदार टेस्ट मैच रहा। उन्होंने अपने प्रदर्शन से हमें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान दिया।'
साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है। कप्तान डीन एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य के सामने तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और अंतिम टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा।