खेल

फाइट के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई Charlotte Flair

लंदन
    

WWE की सुपरस्टार Charlotte Flair के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. Ronda Rousey के साथ चल रही फाइट के दौरान Charlotte Flair ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं. इस वजह से WWE को अपना लाइफ प्रसारण रोकना पड़ा.

पूर्व चैम्पियन Charlotte Flair की उम्र 35 साल है और उनकी UFC champion Ronda Rousey के साथ पाइट हो रही थी. इसी दौरान ये मोमेंट आया.

फाइट के दौरान ही Charlotte Flair के कपड़े खुल गए और इसी दौरान WWE ने तुरंत स्क्रीन को ब्लैक कर दिया और प्रसारण कुछ देर के लिए रोका गया. हालांकि, इतनी देर में ही सोशल मीडिया पर ये मोमेंट वायरल हो गया.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब Charlotte Flair इस तरह की मोमेंट का शिकार हुई हें. इससे पहले 2020 में भी RAW फाइट में Charlotte Flair के साथ ऐसा हो चुका है. इस मोमेंट के कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ था और Charlotte Flair ने Ronda Rousey को मात दी.

आपको बता दें कि अभी WWE का रेसलमेनिया 38 चल रहा है. यहां रॉयल रंबल मैच विनर रोंडा राउज़ी ने चार्लोट फ्लेयर को मैच के लिए चैलेंज दिया था. जिसके बाद दोनों का मुकाबला हुआ है. मैच को लेकर फैन्स का अलग-अलग रिएक्शन रहा और दोनों की फाइट को फैन्स ने फेल बताया. लेकिन ऊप्स मोमेंट के कारण इस मैच ने भी काफी सुर्खियां बटोरी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button