खेलसीहोर

कलेक्टर ने किया कराटे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन

कलेक्टर ने किया कराटे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन

सीहोर। शहर के इंदौर नाका स्थित बजरंग कालोनी में मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार से नौवीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन   महिला वर्ग में ओपन कराटे प्रतियोगिता में नंदनी चौहान ने गोल्ड हासिल किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अखिलेश राय, जाली कुरियन, उमेश जोगी, कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर आदि ने यहां पर मौजूद बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बेटियों की आत्म रक्षा के लिए कराटे एक अच्छा विकल्प है। आज के समय में बगैर हथियार के अपनी सुरक्षा करना मार्शल आर्ट है। आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की विधा में पारंगत होना जरूरी है। स्कूली शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए शारीरिक शिक्षा का होना भी बहुत जरूरी है। जिसके माध्यम से बच्चों के शरीर का विकास होता है।
मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता के पहले दिन सात वर्ष से नौ वर्ष की आयु वर्ग में मित राज ने गोल्ड, 10 वर्ष से 12 वर्ष की आयु वर्ग में भूमिका, 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में जिज्ञासा, 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग में अन्वेशा और ओपन कराटे प्रतियोगिता में नंदनी चौहान ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल किया।  प्रतियोगिता का दूसरा चरण रविवार को खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Numai persoanele cu un IQ ridicat pot descoperi rapid numărul Un puzzle