कोरोना: IPL 2022 मेगा ऑक्शन की तारीखों में बदलाव कर सकता है बीसीसीआई
नई दिल्ली
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी तरह की तैयारियां कर ली है। आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही इस पर खतरे के बादल मंडराने लगा है। देश और दुनिया में कोरोना की तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई अब मेगा ऑक्शन की तारीखों में बदलाव कर सकता है। बीसीसीआई के सोर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन की नई तारीखों के बारे में बताया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई अब मेगा ऑक्शन की तारीख को एक सप्ताह या 10 दिन के लिए आगे बढ़ा सकता है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोरोना के अलावा सीवीसी कैपिटल का भी मामला सामने आ रहा है, इसलिए बोर्ड मेगा ऑक्शन की तारीख को आगे बढ़ाना पर विचार कर रहा है। बेंगलोर की जगह वेन्यू कुछ और हो सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से यह मेगा ऑक्शन आगे टल सकता है। फिलहाल बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजरें बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार के सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा।
दो और नई टीमों के आने से मेगा ऑक्शन होगा अलग
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में इस बार दो और नई टीमें भाग लेंगी। इनमें लखनऊ और हैदराबाद की टीमें शामिल है। आईपीएल रिटेंशन पहले ही पूरा हो चुका है। जहां सभी टीमों ने अपने पसंद के पहले ही खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं। मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स सहित सभी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों की रिटेन की हुई लिस्ट जारी कर दी है।