क्रिकेटर युवराज पिता बने,वाइफ हेजल ने बेटे को दिया जन्म
नई दिल्ली
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह पिता बने गए हैं. उनकी वाइफ हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया है. युवी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
युवराज ने लिखा, 'अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है. हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें क्योंकि हम दुनिया में छोटे का स्वागत करते हैं. लव, हेजल एंड युवराज.'
12 नवंबर 2015 को हेजल और युवराज ने सगाई की थी. फिर 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे. हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सेकेंड लीड अभिनेत्री के रूप में काम किया, जो उस फिल्म में करीना कपूर की दोस्त की भूमिका में दिखाई दी थीं.
हेजल ने बॉडीगार्ड के अलावा मैक्सिम, धर्म संकट में और बांके की क्रेजी बारात जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हिंदी के साथ ही वह तेलुगू और पंजाबी मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था, जिसमें वे पहले हफ्ते में ही घर से एविक्ट हो गई थीं.
39 साल के युवराज ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए. उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं. युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे.
इसके अलावा युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 1177 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल रहे. युवराज ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम किए. साल 2017 में युवराज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जो इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच था.