खेल

CSK ने बेंगलुरु को 23 रनों से हराया, उथप्पा-शिवम की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 216 का बड़ा स्कोर बनाया. चेन्नई के लिए कमाल किया रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने, जिन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात की जिसने बेंगलुरु की हालत खराब कर दी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहतर नहीं थी और वह सिर्फ 36 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी. शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने सातवें ओवर से टीम के लिए मोर्चा संभाला. शुरू में कुछ देर तो दोनों ने आराम से खेला और सिंगल जुटाकर पार्टनरशिप बनाने पर फोकस किया.

पारी के 10 ओवर खत्म होने तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 60-2 था. लेकिन उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपना ऐसा गियर बदला कि बेंगलुरु की टीम देखती रह गई. आखिरी दस ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 156 रन बनाए. जो आखिरी दस ओवर में बना आईपीएल का तीसरा बड़ा स्कोर है.

वहीं, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बीच कुल 165 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो आईपीएल में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

शिवम दुबे-रॉबिन उथप्पा की पार्टनरशिप

74 बॉल, 165 रन, 17 छक्के (उथप्पा- 9, शिवम- 8)

11-20 ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
•    172 रन आरसीबी बनाम गुजरात लायन्स, 2016
•    162 रन पंजाब बनाम सीएसके, 2014
•    156 रन सीएसके बनाम आरसीबी, 2022
•    155 रन सीएसके बनाम राजस्थान, 2010

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
•    181* शेन वॉटसन-फाफ डु प्लेसिस बनाम पंजाब किंग्स, 2020
•    165 रॉबिन उथप्पा-शिवम दुबे बनाम आरसीबी, 2022
•    159 मुरली विजय-माइक हसी बनाम आरसीबी, 2011

चेन्नई सुपर किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच किसी बल्लेबाज का बड़ा स्कोर
•    95* शिवम दुबे बनाम आरसीबी 2022
•    95 मुरली विजय बनाम आरसीबी 2011

इस ज़बरदस्त पार्टनरशिप की मदद से सीएसके ने अपनी पारी में 216 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 193 रन ही बना पाई और अंत में सीएसके को 23 रनों से जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में यह पहली जीत थी, लगातार चार मैच हारने के बाद सीएसके को यह जीत नसीब हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button