लाहौर टेस्ट के दौरान अंपायर से भिड़े डेविड वॉर्नर, स्टंप माइक में कैद हुई बातें
नई दिल्ली
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन मेहमान टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अंपायर से भिड़ गए और इस दौरान उनकी बातें स्टंप माइक में कैद हुई। दरअसल, अंपायर ने वॉर्नर को डेंजर एरियार में आने के लिए वॉर्निंग दी थी और इस खिलाड़ी ने तब अंपायरों से रूल बुक दिखाने की बात कह दी थी।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान की है। मैदानी अंपायर अलीम डार और अहसान रज़ा ने वॉर्नर के डेंजर एरियार में भागने के लिए वॉर्निंग दी थी। तब वार्नर ने तर्क दिया कि वह अपनी क्रीज से बाहर बल्लेबाजी करने के हकदार हैं और यहां तक कि उन्होंने विपक्षी कप्तान बाबर आजम के साथ बातचीत भी की थी।
वॉर्नर को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया "आप चाहते हैं कि मैं अपना शॉट इस तरह से खेलूं …" इस दौरान उन्होंने विकेट की तरफ इशारा किया था। अंपायर रजा ने जवाब दिया "हां, आपको हिलना होगा।" इसके बाद वॉर्नर ने कहा "मुझे रूल बुक में दिखाओ कि मुझे क्या करना है। मैं तब तक खेल शुरू नहीं करूंगा जब तक आप मुझे नहीं दिखाएंगे।” हालांकि कुछ देर खेल रुकने के बाद वापस शुरू हो गया।
बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने चौथे दिन के अंत तक बिना विकेट खोए 73 रन बना लिए हैं और वह जीत से 278 रन दूर है। क्रीज पर इमाम-उल-हक 42 और अब्दुल्ला शफीक 27 रन बनाकर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 227 रनों पर घोषित कर दी। इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं वॉर्नर ने 51 रन बनाए।