खेल

डेविड वॉर्नर की ऑरेंज कैप दौड़ में लंबी छलांग, चहल के सिर सजी है पर्पल कैप

 नई दिल्ली
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की ऑरेंज कैप जोस बटलर के सिर सजी हुई है, जबकि पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा बना हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में भले ही ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं, लेकिन ऑरेंज कैप की दौड़ में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। नॉटआउट 92 रनों की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टॉप-5 में धमाकेदार एंट्री मारी है। वॉर्नर से आगे इस लिस्ट में जोस बटलर, केएल राहुल और शिखर धवन ही हैं।

एक और खास बात यह है कि वॉर्नर ने इन तीनों बल्लेबाजों से दो मैच कम खेले हैं। वॉर्नर जिस तरह की फॉर्म में हैं वह बटलर के सिर से ऑरेंज कैप छीनने के प्रबल दावेदार नजर आने लगे हैं। पर्पल कैप दौड़ में युजवेंद्र चहल की बादशाहत बरकरार है, वहीं कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। टी नटराजन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेला, लेकिन वह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button