ENG vs WI: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान इयोन मोर्गन अंतिम दो T20Is मैच से हुए बाहर
नई दिल्ली
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान इयोन मोर्गन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी। प्रैक्टिस सेशन में मोर्गन को दाहिने जांघ की मांसपेशियों में दर्द महसूस हुआ था और इसके कारण वह तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में मोईन अली ने टीम की कप्तानी की थी और इंग्लैंड को 20 रन से इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के पास फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने एक बयान में कहा, 'टेस्ट में पता चला कि है उनके दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है, जो अपेक्षाकृत मामूली है। लेकिन मौजूदा दौरे पर वह आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।' पहले दो मैचों में मोर्गन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और पहले मैच में उन्होंने 17 जबकि केवल 12 रन ही बनाए थे। पहले मैच में नहीं खेलने वाले मोईन अली दूसरे मैच में प्लेयर आफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 31 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मैच 39 जनवरी को जबकि पांचवां और अंतिम टी20 मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा।