खेल

इंग्लैंड ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को चटाई धूल

नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को एक बार फिर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस बार इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम  ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की ये इस विश्व कप में 6 मैचों में 5वीं हार है। टीम सेमीफाइनल की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी हैं। पाक की हार की शुरुआत भारत के खिलाफ पहले मैच से ही शुरू हुई थी।

क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.3 ओवर में महज 105 रनों पर ढेर हो गई। 106 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लिश टीम ने इस टी20 जैसे लक्ष्य को टी20 की स्टाइल में ही चेज करते हुए शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम ने 19.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से ओपनर डेनिएल व्हायट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया। डेनिएल ने 111.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में नाबाद 76* रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके भी जमाए। इसके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 36 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। टीम का एकमात्र विकेट 20 के स्कोर पर टेमी बेमाउंट (2 रन) के रूप में गिरा, उन्हें डायना बेग ने एलबीडब्लयू आउट किया।

इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही है। वही क्रम इस मैच में भी जारी रहा। टीम की 7 बल्लेबाज तो 9 रन से भी आगे नहीं बढ़ सकी। सिदरा अमीन टीम की ओर से 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। हालांकि उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। 77 गेंदों का सामना किया और केवल 41.56 की साधारण औसत से रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर सिदरा नवाज ने 23 रन बनाए। पारी का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर ओमिमा सोहेल (11 रन) ने बनाया।

इंग्लैंड की ओर से वैसे तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कैथरीन ब्रंट और एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं। दोनों ने ही 3-3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा केट क्रॉस और हीथर नाइट के खाते में 1-1 विकेट आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button