खेल

फाफ डु प्लेसी ने दिनेश कार्तिक को बताया एमएस धोनी की तरह ‘कूल’, तारीफ में कह दी ये बात

नई दिल्ली
फाफ डु प्लेसी की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को केकेआर पर तीन विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे। इस स्कोर को आरसीबी ने चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकार टीम को यह जीत दिलाई। मैच के बाद डुप्लेसी ने कार्तिक की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। डुप्लेसी ने इस दौरान कार्तिक को डेथ ओवर में धोनी की तरह कूल भी बताया।

डुप्लेसी ने मैच जीतने के बाद कहा "हम इस जीत से काफ़ी ख़ुश हैं। छोटे स्कोर का पीछा करना उतना आसान भी नहीं होता है। आपको हमेशा सकारात्मक रहने की ज़रूरत होती है और आप मैच को ज़ल्दी छोड़ भी नहीं सकते हैं। उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। इस पिच पर सीम और बाउंस भी था। दो-तीन दिन पहले यहां दोनों पारियों में 200 के स्कोर बने और आज यह 120 बनाम 120 का मुक़ाबला था। अंत में हमें डीके (दिनेश कार्तिक) का अनुभव भी काफी काम आया। वह अंतिम ओवरों में धोनी जैसे ही कूल हैं।"

बात मुकाबले की करें तो आईपीएल 2022 के 6ठें मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह निर्णय एक दम सही साबित हुआ। हसरंगा के चार विकेट और आकाश दीप के तीन विकेट के दम पर आरसीबी पहली पारी में केकेआर को 128 रनों पर समेटने में कामयाब रही। केकेआर के लिए रसेल ने 18 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 25 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डुप्लेसी (5) और विराट कोहली (12) जैसे बड़े बल्लेबाज सस्ते में पवेलिनय लौट गए। डेविड विल्ली (18) और रदरफोर्ड (28) ने बीच के ओवरों में पारी को संभाला। अंत में शहबाज अहमद ने 20 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 27 रन और दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर 14 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button