खेल

पंत को चीयर करती दिखीं गर्लफ्रेंड ईशा नेगी,फिर रसेल को किया स्टंप

  मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने थीं.इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत छाए रहे. पंत ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते करते हुए एक शानदार कैच पकड़ने के अलावा आंद्रे रसेल को स्टंपिंग भी किया.

पहले लपका श्रेयस का कैच

ऋषभ पंत ने पारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का शानदार कैच लपका. श्रेयस ऑफ-स्टंप से बाहर जा रही गेंद को थर्डमैन एरिया में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से लगती हुई विकेट के पीछे गई. वहां मौजूद पंत ने जमीन से लगभग कुछ सेंटीमीटर पहले गेंद को अपने कब्जे मे कर लिया. पंत के इस कैच को देखकर श्रेयस भी हैरान थे.

…फिर रसेल को किया स्टंप

इसके बाद पंत ने 14वें ओवर में ही दो गेंद बाद ऑलराउंडर रसेल को भी स्टंपिग आउट कर दिया. रसेल चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. वैसे रसेल अनलकी रहे क्योंकि विकेटकीपर ऋषभ पंत गेंद को पूरी तरह पकड़ नहीं पाए थे. लेकिन गेंद उनके दस्ताने से छिटकने के बावजूद स्टंप जा लगी और रसेल क्रीज से बाहर पाए गए.

पंत को चीयर करती दिखीं ईशा नेगी

कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी और उनकी बहन साक्षी पंत भी मुकाबले का लुत्फ लेने स्टेडियम पहुंची थीं. ईशा नेगी और साक्षी पंत एक-साथ स्टैंड्स में बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थीं. ऋषभ पंत और ईशा नेगी कथित तौर पर पांच साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं. 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. उस फोटो के जरिए पंत ने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.

नीतीश राणा ने जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया था. नीतीश राणा ने 34 गेंदों पर तीन चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 42 और रिंकू सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया.  दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया था. जवाब में दिल्ली ने छह गेंद बाकी रहते 150/4 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button