गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद लगा बड़ा झटका, प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 से हुए बाहर
नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को सीजन का पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस जीत की हैट्रिक लगा चुकी थी और यही एकमात्र ऐसी टीम थी जिसने अभी तक सीजन में हार का मुंह नहीं देखा था। हैदराबाद के खिलाफ मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद गुजरात टाइटंस को भारी नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले टॉप 3 में ये टीम मौजूद थी मगर हार के बाद गुजरात 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस के भी 6 अंक है मगर बेहतर रन रेट होने की वजह से ये सभी टीमें उनसे आगे हैं। वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो वह लगातार दूसरी जीत के बाद भी 8वें पायदान पर है। हैदराबाद से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 4-4 अंकों के साथ मौजूद है। अभी तक इस सीजन में अपना खाता ना खोलने वाले मुंबई इंडियंस 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला 8 विकेट से जीतकर गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोका। इस मैच से पहले गुजरात ही एक एकमात्र ऐसी टीम थी जिसको कोई नहीं हरा पाया था, मगर यह काम आज सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम ने 5 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए एक रन की दरकार थी और निकोलस पूरन ने मिड विकेट की दिशा में लंबा छ्क्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। केन विलियमसन ने इस दौरान 57 रन की सर्वाधिक पारी खेली।