टी20 में गुप्टिल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ,तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
एडिनबर्ग
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. मार्टिन गुप्टिल ने बुधवार को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में 40 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. गुप्टिल ने इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
मार्टिन गुप्टिल के नाम अब 116 टी20 इंटरनेशनल में 32.37 की औसत से 3399 रन हो गए हैं. इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से दो शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 128 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 32.18 के एवरेज से 3379 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अब तक रोहित शर्मा ने चार शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली तीसरे नंबर पर
इस लिस्ट में तीसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का है. विराट कोहली ने अब तक 99 मुकाबलों में 50.12 के एवरेज से 3308 रन बनाए हैं, जिसमें 30 अर्धशतक शामिल रहे. कोहली के विंडीज दौरे से आराम मिला हुआ है. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 2894 रन के साथ चौथे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच 2855 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन:
मार्टिन गुप्टिल- 116 मैच, 3399 रन
रोहित शर्मा- 128 मैच, 3379 रन
विराट कोहली- 99 मैच, 3308 रन
न्यूजीलैंड को 68 रनों से मिली जीत
न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच आयोजित मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन बनाए. ओपनर फिन एलन ने 56 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली. वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने 40 और जिमी नीशाम ने नाबाद 30 रनों का योगदान दिया.
जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और उसे 68 रनों से हार का सामना पड़ा. स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैकलियोड ने 33 और क्रिस ग्रीव्स ने 31 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने चार और मिचेल सेंटनर को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.