फाइनल में चमके हफीज और अफरीदी, लाहौर कलंदर्स पहली बार बनी चैंपियन
नई दिल्ली
पाकिस्तान सुपर लीग को इस बार एक नया चैंपियन मिल गया है। 41 साल के मोहम्मद हफीज के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लाहौर कलंदर्स ने रविवार रात गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को एकतरफा अंदाज में 42 रन से करारी मात देकर पहली बार पीएसएल का खिताब जीत लिया। मुल्तान की टीम ने ग्रुप चरण में 10 में से 9 मुकाबले जीते थे। लेकिन फाइनल में प्रोफेसर के नाम से मशहूर हफीज अकेले उनपर भारी पड़ गए। लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर बनाया और फिर मुल्तान सुल्तान्स को तीन गेंद शेष रहते 138 रन पर ढेर कर दिया।
फाइनल में चमके मोहम्मद हफीज
लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही। लेकिन हफीज ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए 46 गेंदों नौ चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन की बेस्ट पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। उनके अलावा हैरी ब्रुक ने 22 गेंदों पर 41 जबकि डेविड वीजा ने सिर्फ 8 गेंदों पर ही 23 रन बना डाले।
'प्रोफेसर' ने गेंदबाजी में भी किया कमाल
मुल्तान की टीम लाहौर की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई। टीम 138 रन प सिमट गई। मुल्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान केवल 14 रन बना पाए। बल्लेबाजी में शानदार बैटिंग करने वाले हफीज ने गेंदबाजी भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में केवल 23 रन खर्च किए और दो सफलताएं हासिल की। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी जमान खान ने दो विकेट अपने नाम किया।