बिहार ने नकारा तो झारखंड से खेले… अब ईशान किशन बने IPL 2022 के सबसे अमीर प्लेयर
बेंगलुरु
विकेटकीपर ईशान किशन मेगा ऑक्शन-2022 में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. किशन को उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने ही 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में इससे पहले तक मुंबई इंडियंस ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा किसी खिलाड़ी पर खर्च नहीं किए थे. मुंबई ने पहली बार किसी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी बोली लगाई. यह फ्रेंचाइजी किशन को हर हाल में जीतना चाहती थी, इसके लिए हैदराबाद के साथ उनकी बड़ी बिडिंग वॉर भी हुई.
अंडर-19 विश्व कप में ही दिख गया था टैलेंट
हाल ही में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले ईशान किशन पहली बार चर्चा में साल 2016 में बांग्लादेश में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में आए थे, किशन और ऋषभ पंत उस विश्व कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम को लगातार जीत दिला रहे थे और भारत में अपने प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ा रहे थे. ईशान किशन बिहार से हैं. 18 जुलाई 1998 को जन्मे ईशान किशन ने अब तक भले ही कम इंटरनेशनल मुकाबले खेले हों, उनके स्टारडम का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर
तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को एक ही रवैए से खेलने वाले किशन किसी भी टीम के लिए बेहतर डील साबित हो सकती थी. इसी वजह से लगभग सभी टीमों ने ईशान पर बोली लगाई. हैदराबाद और मुंबई के बीच एक कड़ा मुकाबला भी हुआ, लेकिन मार्की खिलाड़ियों पर खर्च न करने की वजह से मुंबई के पास पर्याप्त बैलेंस था. जिससे वह किशन को इतना बड़ा एमाउंट देने में कामयाब रही. ईशान किशन पहले भी मुंबई के लिए ही खेलते थे.
इस लीग में किशन ने शुरुआत गुजरात लॉयंस के साथ की थी, अंडर-19 विश्व कप के ठीक बाद निकले इस युवा खिलाड़ी लॉयंस के लिए भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी कर यह बता दिया था कि वह आगे आने वाले वक्त के एक बड़े स्टार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. गुजरात लॉयंस टीम के खत्म होने के बाद वह लगातार मुंबंई इंडियंस का हिस्सा हैं.
झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में अपने राज्या बिहार की जगह झारखंड से खेलते हैं. दरअसल, बिहार क्रिकेट के साथ हुए रजिस्ट्रेशन विवाद के बाद अपने परिवार और सीनियर खिलाड़ियों की सलाह पर ईशान किशन ने झारखंड से क्रिकेट खेलना शुरू किया. तब से वह घरेलू क्रिकेट में भी ढेरों रन बटोर रहे हैं. उन्होंने 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मुकाबलों मे 405 रन बनाए थे.
इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में किशन का बेस्ट स्कोर 173 रनों का है, उन्होंने यह पारी आंध्र पदेश के खिलाफ खेली थी. टी-20 में भी किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. किशन ने 110 टी-20 मुकाबलों में 133 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2726 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल है. IPL में किशन के नाम 61 मुकाबलों में 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस निश्चित रूप से ईशान किशन को रोहित शर्मा के बाद एक लीडर के तौर पर भी तैयार करना चाह रही है, किशन ने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनस में पहुंचाया था. फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.