जसप्रीत बुमराह अगर बने कप्तान, तो भारतीय क्रिकेट में यह ‘अजूबा’ होगा पहली बार
नई दिल्ली
अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में कोविड-19 से नहीं उबर पाते हैं, तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे और अगर ऐसा होता है, तो यह अजूबा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब एक कैलेंडर ईयर में पांच से ज्यादा कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे। 1959 में भारत की ओर से पांच खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी। इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या पहले ही भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं और अगर बुमराह बर्मिंघम के एजबेस्टन में कप्तानी करने उतरते हैं तो यह अपने आप में एक अलग रिकॉर्ड बन जाएगा।
विराट कोहली ने साल की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई थी। इसके बाद कभी इंजरी के चलते तो कभी आराम के चलते रोहित टीम से बाहर रहे हैं और ऐसे में टीम इंडिया को अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपनी पड़ी है। बुधवार को खबर आई थी कि रोहित बर्मिंघम टेस्ट से बाहर हो गए हैं, लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि अभी रोहित की वापसी की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। राहुल ने बताया कि अभी 36 घंटे बचे हैं और रोहित की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अगर नेगेटिव आती है, तो वह एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान रोहित कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। रोहित इसके बाद से आइसोलेशन में हैं।