
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी लीग मैचों में गुरुवार को तीन मैच खेले गए थे। पहले मुकाबले में सीहोर वाइस ने सीहोर क्लब को 4-3 से एक रोमांचक मैच में हराया। वहीं अन्य दो मैचों में पहला मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर जूनियर वाइस 2-0 और तीसरा मैच मुकाबला सीहोर गर्ल्स और सीहोर मिनी के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने एक तरफा तरीके से सीहोर मिनी को 3-0 से हराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान तीन मैचों का आयोजन किया गया था। यहां पर प्रतिदिन 150 से अधिक प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए करीब डेढ़ माह से अधिक समय से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मैचों के द्वारा भी प्रतिभाओं को खेलने का अवसर दिया जा रहा है। इसमें पहला मैच सीहोर वाइस और सीहोर क्लब के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में सीहोर वाइस के युवराज, जैद, शुभ और सरजन के एक-एक गोल के कारण वाइस ने सीहोर क्लब को कांटे की टक्कर में 4-3 से हराया। सीहोर क्लब की ओर से रोहन, अनुराग और शाश्वत ने एक-एक गोल किया। इधर एक अन्य मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर जूनियर वाइस के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर चिल्ड्रन के यश और वेदांत के शानदार एक-एक गोल की मदद से सीहोर चिल्ड्रन विजयी रही। एक अन्य मुकाबला भी एक तरफा रहा। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने सीहोर मिनी की कमजोर टीम को 3-0 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी, अश्विनी और मिष्ठी ने एक-एक गोल किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्म दिवस के अवसर पर यहां पर मौजूद खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।