अंत में पिच बैटिंग के लिए बेहतर हुई , हम फायदा नहीं उठा पाए- केशव महाराज
नई दिल्ली
भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटना पड़ा था। जिसके चलते मैच प्रेजेंटेशन के समय उनकी जगह केशव महाराज आए और उन्होंने बताया कि किस वजह से दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। केशव महाराज ने हार का ठीकरा टीम के बल्लेबाजों पर फोड़ा। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह सही बात है कि हम आखिरी के ओवरों में प्लान के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन हमें ऐसा लगता है कि मैच के अंत में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी। हमारी साइड से हम परिस्थितियों को समझ नहीं पाए। हमें अगले मैच में और प्रोएक्टिव होना होगा। हम सीधे पावरप्ले मोड में खेले। हमारी तरफ से साझेदारी नहीं हुई और लगातार विकेट गिरते चले गए।'
उन्होंने आगे कहा, 'गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दिनेश कार्तिक ने आखिरी के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। हमें बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा और परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझना होगा। भारत में छोटे मैदान पर स्पिनरों का गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। बेंगलुरु में उम्मीद करते हैं काफी मजा आएगा।' भारत ने पहला और दूसरा मैच गंवाने के बाद तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है। चौथे मैच में भारत ने 82 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में महज 87 रन ही बना पाई।