IND vs NZ: T20 Series में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, वेलिंग्टन में बारिश की वजह से टॉस में देरी…
IND vs NZ : टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच गई है। इस दौरे पर टीम इडिंया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला टी20 मैच 18 अक्टूबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऐसे में सभी युवा खिलाड़ी खुद को इस सीरीज पर अच्छा प्रदर्शन कर साबित करना चाहेंगे। वहीं न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को आराम दिया है। वहीं न्यूजीलैंड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
वेलिंग्टन में बारिश
वेलिंग्टन में फिलहाल बारिश हो रही है। अंपायर छाते में मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे में टॉस में देरी हो गई है। मैच समय से शुरू होगा या इसमें देरी होगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे बजे टॉस का निर्धारित समय था, जिसमें अब देरी हो चुकी है। वहीं, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे मैच शुरू होना है।
भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी (वनडे), टॉम लैथम (वनडे) (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (टी20), टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर (टी20)।