IND vs SA: क्या ODI सीरीज खेल पाएंगे मोहम्मद सिराज? जसप्रीत बुमराह ने दिया लेटेस्ट फिटनेस अपडेट
नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है। वनडे सीरीज के आगाज से दो दिन पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फिटनेस पर लेटेस्ट अपडेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सिराज चोटिल हो गए थे और इसके चलते आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
सिराज की फिटनेस को लेकर बुमराह ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वह ठीक है, वह हम लोगों के साथ प्रैक्टिस कर रहा है। मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह असहज है, और उम्मीद करता हूं कि यह ऐसा ही रहे। मुझे अभी लेटेस्ट अपडेट नहीं पता है, लेकिन सबकुछ फिलहाल ठीक लग रहा है और सब ऐसा ही रहे।' सिराज की कमी टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में काफी खली थी, उनकी जगह टीम में उमेश यादव को मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए थे।
टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने सेंचुरियन टेस्ट 113 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद जोहानिसबर्ग और केप टाउन टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। टेस्ट सीरीज खत्म होने के अगले ही दिन विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया।