IND vs SL: सुनील गावस्कर ने किया एक्सप्लेन क्यों शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल को ही रोहित शर्मा के साथ करना चाहिए ओपन
नई दिल्ली
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने की पहली पसंद पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा और केएल राहुल रहे हैं। केएल राहुल की चोट के बाद रोहित शर्मा के पार्टनर पर चर्चा शुरू हो गई। पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल को रोहित के साथ पारी के आगाज का मौका मिला। शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं। गावस्कर ने एक्सप्लेन किया है कि क्यों अग्रवाल को शुभमन गिल पर तरजीह दी गई।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, 'पिछले दो महीनों में शुभमन ने किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली है। तो अगर आपको भारतीय टीम में खेलना है, तो आपके पास किसी तरह की प्रैक्टिस होनी ही चाहिए। उनमें टैलेंट है, इससे कोई मना नहीं कर रहा है। लेकिन अंत में बात फॉर्म की होती है।'
गावस्कर ने अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो भारतीय पिचों में ज्यादा रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप ध्यान से देखेंगे, मयंक हमेशा भारत की होम सीरीज में बड़े स्कोर बनाते आए हैं। वह भारत में बॉस की तरह बैटिंग करते हैं। तो मेरे हिसाब से दूसरे टेस्ट में उन्हें ही रोहित के साथ पारी का आगाज करना चाहिए।'