IND vs WI पहला टी-20 मुकबला आज ईडन गार्डन्स में
कोलकाता
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट के पास मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. दोनों दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ओपनर गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. फिलहाल, इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गुप्टिल पहले नंबर पर हैं. विंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज की शुरुआत आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रही है. सीरीज के पहले टी-20 का आगाज शाम 7:00 बजे होगा.
गुप्टिल से कुछ ही रन पीछे विराट-रोहित
मैदान पर उतरने के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगेगी. मार्टिन गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल के 112 मुकाबले की 108 पारियों में 32.66 की औसत से 3299 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 95 मुकाबले की 87 पारियों में 52.04 की शानदार औसत से 3227 रन हैं. विराट कीवी ओपनर गुप्टिल से 72 रन पीछे हैं. वहीं, कप्तान रोहित 119 मुकाबलों की 11 पारियों में 33.30 के एवरेज से 3197 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
1. मार्टिन गुप्टिल – 112 मैच, 3299 रन
2. विराट कोहली – 95 मैच, 3227 रन
3. रोहित शर्मा – 119 मैच, 3197 रन
टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ इन्हीं तीन बल्लेबाजों ने 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में आपस में प्रतिस्पर्धा के अलावा इन दोनों बेहतरीन बल्लेबाजों के पास टी-20 की सरताज बनने का मौका भी होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भी टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है, इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 बुधवार 16 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीनों टी-20 मुकाबले कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेले जाएंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेले गए थे.