IND vs WI: गौतम गंभीर ने बताया वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम 11
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बताया है कि वनडे और टी-20 सीरीज में भारत का प्लान क्या होना चाहिए। छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम में गौतम गंभीर ने कई बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। इस साल की शुरुआत में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में गंभीर वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के वापस आने से भारतीय टीम काफी मजबूत होगी। ये दोनों चोट के कारण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं थे।
गंभीर ने कहा कि रोहित के टीम में वापस आने से राहुल चौथे नंबर पर खेलेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत भारत के शुरुआती पांच बल्लेबाज होंगे। छठें नंबर पर जडेजा और सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर के खेलने से टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शार्दुल और दीपक चाहर को गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खिला सकता है। इन दोनों को साथ में खिलाने की जरूरत नहीं है, लेकिन हालातों के हिसाब से दोनों में से कोई एक टीम का हिस्सा बन सकता है।
गंभीर ने कहा कि वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जाना चाहिए। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। हालात कुछ भी हों इन्हें मौका मिलना चाहिए। ये खिलाड़ी शुरुआत में रन लुटाएंगे, लेकिन इन्हें अनुभव की जरूरत है। बुमराह के न होने पर इन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के स्पिन गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में कई लोगों का मानना था कि कुलदीप यादव को टीम में वापस लाया जाना चाहिए। हालांकि, गंभीर ऐसा नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि कुलदीप ने पिछले कुछ समय में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। जयंत यादव और युजवेन्द्र चहल को मौका दिया जाना चाहिए। जडेजा भी वापस आ रहे हैं और अक्षर पटेल आपके अतिरिक्त स्पिनर हो सकते हैं। गंभीर ने अश्विन का नाम नहीं लिया। उनका इशारा यही था कि अश्विन को टीम से बाहर किया जाना चाहिए। 2017 के बाद अफ्रीका में वनडे टीम में वापस लौटे अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए।
गौतम गंभीर ने अपनी टीम में अश्विन के अलावा श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का भी जिक्र नहीं किया। ये दोनों खिलाड़ी अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि श्रेयस और सूर्यकुमार के टीम में बने रहने की संभावना बहुत ज्यादा है।