खेल

भारत 19 टीम ने बांग्लादेश को 103 रन से हराया, फाइनल में श्रीलंकाई से सामना

शारजाह
भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में श्रीलंका को पाकिस्तान को 22 रन से मात दी। भारत ने बांग्लादेश के सामने 244 रन का टारगेट रखा था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से आरिफुल इस्लाम ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि महफिजुल इस्लाम ने 26 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से राजवर्धन, रवि कुमार, राज बावा और विकी ने दो दो विकेट चटकाए वहीं निशांत और कौशल के खाते में एक एक विकेट गया। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। भारत ने ग्रुप स्तर पर 3 मैच खेले जिनमें से उसे 2 में जीत मिली जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हार का का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश के 111 रन पर 8 विकेट गिरे
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 111 रन पर 8 विकेट झटक लिए हैं। बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई, 50 रन पर गंवाए 4 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 4 विकेट 50 पर निकाल दिए। 11वें ओवर में बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट गंवाया। तजीबुजल इस्लाम 31 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्हें रवि कुमार ने 3 के निजी स्कोर पर आउट किया। महफिजुल इस्लाम को बावा ने 26 रन पर रघुवंशी के हाथों कैच कराया। प्रंतीक नवरोस 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवि कुमार ने एलबीडब्ल्यू किया। ऐक मोल्लाह को बावा ने खाता भी नहीं खेालने दिया।

भारत ने 8 विकेट पर 243 रन बनाए
पहले बल्लेबाज करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 243 रन बनाए। राशिद ने अपनी अर्धशकीय पारी में 108 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया। विकी ओस्टवाल ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से कप्तान रकीबुल हसन ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button