ODI:जीत के साथ वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहेगा भारत..
पिछले वर्ष के अंत में दो वनडे सीरीज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से गंवाने वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ नए साल में जीत से आगाज करना चाहेगी। एशियाई प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा है, विशेषकर अपने घर में। श्रीलंका से भारत ने पिछली सभी नौ द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीती हैं। इसके साथ ही घर और बाहर श्रीलंका के खिलाफ पिछली नौ सीरीज से भारत अजेय है। इसी सीरीज से टीम इंडिया अपने विश्वकप अभियान को भी परखना चाहेगी।
जसप्रीत बुमराह सीरीज शुरू होने से पहले टीम से बाहर हो चुके हैं। टी-20 सीरीज नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल टीम में वापसी करेंगे। ऐसी स्थिति में भारत के लिए अंतिम एकादश में शीर्ष पांच बल्लेबाजों का चयन मुश्किल होगा। रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। उनके जोड़ीदार के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल का भी दावा मजबूत है। हालांकि राहुल को बांग्लादेश में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया गया था और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए थे।
विराट कोहली का तीसरा स्थान लगभग पक्का है। अब चौथे स्थान के लिए टी-20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव और पिछले वर्ष वनडे की 15 पारियों में 55.69 के औसत से 724 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर में होड़ होगी। उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का छठा स्थान लगभग पक्का है। सूर्यकुमार को चौथे तो श्रेयस को पांचवें नंबर पर जगह मिल सकती है। राहुल को मध्यक्रम में खिलाते हैं, तब श्रेयस और सूर्यकुमार में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।