खेल
मेलबर्न पहुंची भारतीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे लेकिन टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके लिए टीम मेलबर्न पहुंच गई है।
बीसीसीआइ द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है। इस वीडियो में रोहित शर्मा को टीम बस की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है। रोहित के अलावा इस वीडियो में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली और रिषभ पंत को देखा जा सकता है। इस दौरान कई खिलाड़ी अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए भी नजर आ रहे हैं।