भारत का T20WC 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस सिर्फ 30 फीसदी
टीम इंडिया को 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी।कपिल देव का मानना है कि टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची की संभावना सिर्फ 30 फीसदी ही है।भारतीय टीम को इस बार ग्रुप स्टेज का अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है जबकि अन्य मैचों में उसे बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का भी सामना करना है।इसके अलावा भारत के ग्रुप में दो अन्य टीमें भी आएंगी जिसके खिलाफ उसे खेलना होगा।
कपिल देव ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरे लिए भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सिर्फ 30 फीसदी ही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंच भी जाती है तो खिताब जीतने की संभावना काफी कम है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कहा कि दवाब में आने से खेल पर असर होता है ऐसे में दवाब या तनाव नहीं लेना चाहिए। खेल का लुत्फ लेते हुए अगर उसे खेला जाएगा तो दवाब नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट हो या फिर अन्य प्रारूप टीम में आलराउंडर का होना जरूरी है।अभी हार्दिक पांड्या टीम के लिए ये रोल निभा रहे हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा भी ये काम बखूबी कर रहे हैं।