खेल

IPL 2022 में सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश और श्रेयस अय्यर नहीं करेंगे अपनी बैटिंग पोजिशन से कोई समझौता: आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) , श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तीनों को आने वाले समय में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों के रूप में देखा जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो टीम मैनेजमेंट के हिसाब से तीनों के बैटिंग ऑर्डर में भले बदलाव होता रहे, लेकिन आईपीएल में तीनों टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने से शायद ही कोई समझौता करें। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक्सप्लेन किया है कि क्यों तीनों आईपीएल में टॉप ऑर्डर की बैटिंग पोजिशन से किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। श्रेयस और वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखेंगे। आईपीएल 2022 के लिए श्रेयस अय्यर को केकेआर टीम की कमान सौंपी गई है।

आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, 'भारतीय टीम और आईपीएल दो अलग यूनिवर्स हैं। जब वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में चुना गया, तो इसलिए क्योंकि उन्होंने केकेआर के लिए ओपन करते हुए रन बनाए थे, लेकिन उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा गया। क्योंकि टीम में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पहले से ही स्थापित हैं। लेकिन आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीमें एक खास रोल के लिए खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करती हैं।'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वेंकटेश अय्यर की टीम इंडिया में एंट्री इस बात को साबित करता है कि रन बनाना अहम होता है और इसके दम पर आप टीम में जगह बना सकते हैं। आपको टीम इंडिया में टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर पर उतरना होगा। इसलिए मुझे नहीं लगता कि आईपीएल में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर या वेंकटेश अय्यर अपनी बैटिंग पोजिशन से कोई समझौता करेंगे।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button