IPL 2022 : रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग, 3 टीमें हुईं बाहर, दो ने कर ली जगह पक्की
मुंबई
कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार को आईपीएल 2022 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह सीजन का 53वां मैच रहा। इसी के साथ अब अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है, जिसके चलते प्लेऑफ की जंग अब रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। अभी तक 3 टीमें पूरी तरह से बार हो चुकी हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता की अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें धाराशाही हैं। वहीं दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने 16-16 अंक लेकर लगभग जगह पक्की कर ली है। इनके अलावा 5 टीमों में अभी भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से जिंदा हैं।
53 मैच के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में 5 बल्लेबाज –
1- जोस बटलर – 618 रन, 11 मैच (राजस्थान राॅयल्स)
2- केएल राहुल – 451 रन, 11 मैच (लखनऊ)3- शिखर धवन – 381 रन, 11 मैच (पंजाब किंग्स)4- डेविड वार्नर – 356 रन, 8 मैच (दिल्ली कैपिटल्स)5- क्विंटन डी काॅक – 344 रन, 11 मैच (लखनऊ)
53 मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में 5 गेंदबाज-
53 मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में 5 गेंदबाज-
1- युजवेंद्र चहल – 22 विकेट, 11 मैच (राजस्थान)
2- कुलदीप यादव – 18 विकेट, 10 मैच (दिल्ली कैपिटल्स)3- कागिसो रबाडा – 18 विकेट, 10 मैच (पंजाब किंग्स)4- टी नटराजन – 17 विकेट, 9 मैच (सनराइजर्स हैदराबाद)5- वानिदु हसरंगा – 16 विकेट, 11 मैच (आरसीबी)