IPL Auction 2023: संजू सैमसन की टीम हुई मजबूत, ये खिलाड़ी होंगे राजस्थान रॉयल्स के साथ…
IPL Auction 2023: राजस्थान रॉयल्स ने इस साल ऑक्शन में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उनके पास कुल नौ स्लॉट खाली थे और फ्रेंचाइजी ने नौ खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से छह खिलाड़ी राजस्थान ने आखिरी राउंड में खरीदे। टीम 2023 में दूसरे खिताब के लिए दावा पेश करेगी। पिछली बार इस टीम ने 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था।
खरीदे गए नौ में से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं। जेसन होल्डर के रूप में राजस्थान ने एक ऑलराउंडर को खरीदा। वहीं, टीम ने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदा। इसमें दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनोवन फरेरा और भारत के कुणाल सिंह राठौड़ शामिल हैं। जो रूट जैसे अनुभव को शामिल कर राजस्थान ने अपनी टीम को और मजबूत कर लिया है।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली जगह थी: 4
इन्हें रिटेन किया था: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा।
ऑक्शन में खरीदे: डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर)।
इस साल इन्हें रिलीज किया था: पिछले बार के उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया था। इनमें अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कुल्टर-नाइल, रासी वान डर डुसेन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका शामिल हैं।