खेल

आईपीएल रैना अब करेंगे कमेंट्री , शास्त्री की वापसी

मुम्बई
आईपीएल में इस बार नहीं खरीदे गए सुरेश रैना और भारतीय टीम के कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री को आईपीएल की कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक डिज्नी स्टार ने स्टार खिलाडिय़ों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा की।

आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में कमेंट्री की जायेगी। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री स्टार स्पोट्र्स कमेंट्री पैनल में वापसी करेंगे जबकि सुरेश रैना, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह अपना पदार्पण करेंगे। प्रशंसकों को आईपीएल से जोडऩे के लिए डिज्नी स्टार नौ भाषाओं में में इस सत्र में कमेंट्री प्रसारित करेगा। नई टीम गुजरात टाइटंस के आने से गुजराती को भी कमेंट्री पैनल से जोड़ दिया गया है। आईपीएल प्रसारण टीम में एक लोकप्रिय व्यक्तित्व मयंती लैंगर बिन्नी भी दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं।

भारत के पूर्व कोच और क्रिकेटर और अब फिर से कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने पर रवि शास्त्री ने कहा, मैं पांच साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापस आने और दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्पोट्र्स लीगों में से एक टाटा आईपीएल के लिए स्टार स्पोट््र्स के साथ जुडऩे के लिए उत्साहित हूं। स्टार स्पोट्र्स ने हमेशा एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए तकनीकी इनोवेशन का लाभ उठाया है और मैं खेल के दौरान दूर से आईपीएल खिलाड़यिों के साथ-साथ प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ङ्क्षहदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने पर कहा, 2008 से आईपीएल का हिस्सा होने के बाद अब मैं स्टार स्पोट््र्स के लिए आईपीएल में ङ्क्षहदी कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में लीग के साथ एक नए अवतार में जुडऩे के लिए उत्साहित हूं। वर्षों से, ङ्क्षहदी कमेंट्री ने एक अविश्वसनीय काम किया है जिसके परिणामस्वरूप इसकी लोकप्रियता हुई है और मैं 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरूआत के साथ इस नई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

स्टार स्पोट्र्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर कमेंट्री करने वाले और प्रेजेंटर्स की लिस्ट इस प्रकार है:

वल्र्ड फीड और इंग्लिश के लिए कमेंट्री पैनल: हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मपुमेलेलो मबांगवा, इयान बिशप, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, केविन पीटरसन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, डेनियल मॉरिसन, मोर्ने मोर्कल, साइमन डोल, मैथ्यू हेडन, निकोलस नाइट, रोहन गावस्कर , एलन विङ्क्षल्कस, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा

ङ्क्षहदी और अंग्रेजी कमेंट्री टीम :जतिन सप्रू, मयंती लैंगर बिन्नी, तान्या पुरोहित, अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, सुरेन सुंदरम, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, इरफान पठान, हरभजन ङ्क्षसह, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, पीयूष चावला, मोहम्मद कैफ और धवल कुलकर्णी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button