खेल

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज से किया हिसाब बराबर, वर्ल्ड कप सुपर लीग में हासिल किए 10 और अंक

नई दिल्ली

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच जमैका के सबीना पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जो कि कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद रीशेड्यूल किया गया था। इतना ही नहीं, इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला और बाद में मैच को छोटा किया गया। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये रही कि आयरलैंड ने वेस्टइंडीज की मजबूत टीम को उसी के घर में हराकर वनडे सीरीज में बराबरी कर ली है।

आयरलैंड की टीम ने एक तरह से वेस्टइंडीज से हिसाब बराबर कर लिया है। इस सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 24 रन के अंतर से जीता था, जबकि ये मैच आयरलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया है। इस तरह तीन मैचों की ये वनडे सीरीज अब बराबरी पर खड़ी हो गई है। इसके अलावा आयरलैंड की टीम के लिए ये जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीम ने 10 और अंक हासिल कर लिए हैं।

229 रन बना पाई थी वेस्टइंडीज की टीम
इस मैच की बात करें तो किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और बारिश से बाधित मैच में टीम 48 ओवर में 229 रन बनाकर ढेर हो गई। रोमारियो शेफर्ड के अर्धशतक और ओडेन स्मिथ की 19 गेंदों में खेली गई 46 रन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी, लेकिन इसका फायदा टीम को नहीं मिल सका, क्योंकि बारिश ने मैच में खलल डाल दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Descoperă cele mai bune trucuri pentru organizarea timpului, rețete savuroase și articole utile despre grădinărit pe site-ul nostru! Fii gata să îmbunătățești viața ta cu sfaturile noastre practice și informațiile valoroase pe care le oferim. Rezolvați un Test de inteligență Test rapid de inteligență: găsiți trei broaște Descoperiți cele mai bune trucuri de viață, rețete delicioase și articole utile despre grădinărit pe site-ul nostru. Aici veți găsi sfaturi practice pentru a vă simplifica viața de zi cu zi, idei creative pentru gătit și informații valoroase despre cum să aveți grijă de grădina dvs. Veniți și bucurați-vă de conținutul nostru interesant și educativ!