कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ Jasprit Bumrah ने खोला पंजा, वाइफ बोलीं- ‘मेरा पति फायर है’
नई दिल्ली
आईपीएल में 2013 में डेब्यू करने वाले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी तक एक मैच में पांच विकेट नहीं चटका सके थे, लेकिन सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका यह सपना पूरा हो गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार की शाम बुमराह केकेआर के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में केवल 10 रन देकर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 5 विकेट अपने नाम किए। मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल 2022 की प्लेआफ रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन बुमराह के इस प्रदर्शन की अब हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर 'बूम-बूम' खूब ट्रेंड कर रहा हैं, वहीं उनकी वाइफ संजना गणेशन ने भी पति के इस बेस्ट प्रदर्शन पर रिएक्ट किया है।
मैच के दौरान संजना स्टेडियम में बैठी हुई थी और अपने पति को चीयर कर रही थी। बुमराह ने सुनील नरेन को आउट करके आईपीएल इतिहास में जब पहली बार अपने 5 विकेट पूरे किए तो फिर संजना की खुशी का ठिकाना न रहा और वह खड़े होकर बुमराह को चीयर करने लगीं। बुमराह के पंजा खोलने के बाद संजना ने सोशल मीडिया पर अपने पति के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और उन्हें फायर बताया है। उन्होंने बुमराह के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पति फायर है।' संजना ने इसके साथ आग की इमोजी भी साथ में शेयर की है।