
सीहोर। शहर के उभरते हुए लेग स्पिनर दीलिप योगी की शानदार गेंदबाजी 5.1 ओवर में मात्र 18 रन देकर पांच विकेट की फिरकी गेंदबाजी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में मेडी राइडर्स ने अपने लीग के अपने तीसरे मुकाबले में दुर्गा लायंस को 76 रन से हराकर पाइंट टेबल में टाप स्थान हासिल किया है। इस मैच में मेडी राइडर्स की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को हुए इस मैच में मेडी राइडर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विस्फोटक बल्लेबाज अराव मसीह ने 56 गेंद पर 48 रन, यशार्थत ने 40 गेंद पर 48 रन, दिलीप योगी ने 27 गेंद पर 33 रन और सुमीत राय ने 15 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में दस विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। इधर दुर्गा लायंस की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्सव जोशी ने 6 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 19 रन देकर पांच विकेट लिए, प्रिंस भाटिया ने दो विकेट और लक्की प्रजापति ने एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गा लायंस की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही, उनकी आधी टीम छह विकेट मात्र 22 रन पर ढेर हो गए थे, लेकिन दीपेश सेन 34 रन और वीर गावा की 14 रन की शानदार पारियों की बदौलत लायंस की टीम ने 23.1 ओवर में जैसे-तैसे दस विकेट खोकर 106 रन बनाए। वहीं मेडी राइडर्स की ओर से स्पिन के जादूगर दिलीप योगी ने अपने 5.1 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट, भविष्य-सुमीत ने दो-दो विकेट हासिल किए, इसके अलावा अंजली मालवीय ने एक विकेट प्राप्त किया।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार की सुबह एमएस वारियर्स और कृष्णा ब्लास्टर के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को मैच के अंत में कोच मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, राजेश विलय, राकेश धनगर, अजय चंदेल आदि ने मेडी राइडर्स टीम के हरफनमौला खिलाड़ी को उनकी पांच विकेट लेने के साथ 33 रन की पारी की बदौलत मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।