आईपीएल नीलामी में श्रेयस अय्यर को केकेआर ने दिल्ली वॉर्नर ख़रीदा
बेंगलुरु
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के शुरुआती चरण में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इस मेगा ऑक्शन में सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर टिकी थीं।डेविड वॉर्नर को खरीदने के लिए ऑक्शन टेबल पर धोनी की टीम CSK और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिला। लेकिन, अंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स ने मारी। दिल्ली की टीम ने 6 करोड़ 25 लाख रुपए की मोटी रकम चुकाकार डेविड वॉर्नर को अपने स्कवॉड में शामिल किया। वहीं टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मोटी रकम मिली। श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में केकेआर ने अपने स्कवॉड में शामिल किया।
बता दें कि शिखर धवन की बोली के साथ ऑक्शन की शुरुआत हुई थी। शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए में अपने स्कवॉड में शामिल किया। शिखर धवन के बाद नीलामी में आया आर अश्विन का नाम आया। आर अश्विन को 5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा।
केकेआर ने 7 करोड़ 25 लाख रुपए में पैट कमिंस को दोबारा अपने स्कवॉड में शामिल किया। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ 25 लाख रूपए में अपने साथ शामिल किया। वहीं लखनऊ की टीम ने क्विंटन डी कॉक को 6.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है।
सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ डी कॉक विकेटकीपिंग के भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। वही केएल राहुल के साथ वो ओपनिंग करेंगे इस बात की संभावना भी काफी ज्यादा है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया हालांकि, CSK ने फाफ डु प्लेसिस को खरीदने का भरसक प्रयास किया था।