केएल राहुल ऑरेंज कैप से इतने रन दूर, पर्पल कैप पाने के लिए चार गेंदबाज चहल के पीछे पड़े
मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में शनिवार 16 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया। राहुल ने 103 रन की नाबाद पारी के दौरान 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। राहुल अब ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। राहुल के नाम इस जीन अब 235 रन हो गए हैं और राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ही उनसे आगे हैं, जिनके सिर पर फिलहाल ऑरेंज कैप है।
बटलर ने अभी तक खेले 5 मैचों में 68 की औसत से 272 रन बनाए हैं, वहीं केएल राहुल के नाम 6 मैचों में 47 की औसत से 235 रन दर्ज है। राहुल अब आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूची में बटलर से 37 रन पीछे हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्रया पांच मैचों में 228 रनों के तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डिकॉक छह मैचों में 212 रनों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे पांच मैचों में 207 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने बैंगलोर के खिलाफ एक विकेट अपने नाम किया था, जिसके बाद अब वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। कुलदीप के पांच मैचों से 11 विकेट हो गए हैं और वह राजस्थान रॉजस्थान रॉयल्स के युलवेंद्र चहल के 12 विकेटों से केवल एक ही विकेट दूर है, जितनके पास फिलहाल पर्पल कैप बरकरार है।