केएल राहुल ने वनडे सीरीज में हार के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट, गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी ने अपने कमेंट से जीता दिल
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम को 2022 में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम को टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवानी पड़ी है। रोहित शर्मा की गैरमाजूदगी में केएल राहुल को वनडे सीरीज में टीम की कमान मिली थी। लेकिन राहुल टीम को एक भी जीत नहीं दिला पाए और उनकी कप्तानी में भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ होने के बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।उनके इस पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी ने भी दिल जीतने वाला कमेंट किया है। राहुल पहले भारतीय कप्तान बने जिनकी कप्तानी में टीम को सीरीज के तीनों ही वनडे में हार झेलनी पड़ी।
राहुल ने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मुश्किल सफर आपको बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। हो सकता है कि रिजल्ट हमारे पक्ष में ना रहे हों, लेकिन हम गलतियों से सीखेंगे। देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान और गौरव का पल था जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। काम कभी नहीं रुकता क्योंकि हम बेहतर होने और कभी हार ना मानने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।'
राहुल के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है और उन्हें सपोर्ट किया है। इन्हीं यूजर्स में उनकी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी भी शामिल है। उनके अलावा साथी श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने भी राहुल के पोस्ट पर कमेंट किया और दिल वाली इमोजी शेयर की। आथिया के कमेंट पर अबतक हजारों लाइक्स हो चुके हैं।