दर्शकों के बिना अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे कोहली, BCCI से नाराज फैंस

नई दिल्ली
विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, लेकिन पूर्व कप्तान मार्च में आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। विराट कोहली के लिए ये मैच खास बनने जा रहा है, क्योंकि वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इस मुकाबले से पहले दर्शकों की लिए बुरी खबर सामने आई है। मोहाली टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में 4 मार्च से शुरू होने वाला यह मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। बीसीसीआई के इस फैसले से कुछ फैंस काफी नाराज हैं और बीसीसीआई के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। फैंस का कहना है कि भारतीय टीम कई मैचों में फैंस की मौजूदगी में खेल रही है, यहां तक कि बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है, जहां पर मोहाली से ज्यादा कोविड केस आए हैं।
मोहाली और उसके आसपास COVID-19 मामलों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है, जबकि यह भी ध्यान में रखा गया है कि अधिकांश भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद इसी बायोबबल से ही अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ेंगे। पंजबा क्रिकेट संघ (पीसीए) के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, "हां, टेस्ट मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद लोगों के अलावा, हम बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार किसी भी सामान्य दर्शक को अनुमति नहीं दे रहे हैं। अभी भी मोहाली और उसके आसपास ताजा करोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि हम सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। जाहिर है, प्रशंसक यह मैच नहीं देख पाएंगे। मोहाली में लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है।" भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत तक दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी गई है। हालांकि मोहाली में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच, जो संभवतः विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा, 4 से 8 मार्च के बीच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने क्रिकइंफो से इस बात की पुष्टि की कि 12 से 16 मार्च के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पांचों दिन 50 प्रतिशत तक समर्थकों को मैच देखने की मंजूरी मिलेगी। जहां तक मोहाली का सवाल है, बीसीसीआई "समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं देगा।"
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, हनुमा विहार, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाईस), मोहम्मद शमी, सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार।
श्रीलंकाई टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धंनजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मेथ्युस, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमीका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, परवीन जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया।