क्रुणाल पांड्या ने बताया किसने सुधारी है उनकी बॉलिंग, बैटिंग को लेकर अब भी टेंशन में
नई दिल्ली
Krunal Pandya ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 में Lucknow Super Giants की ओर से जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायन्ट्स को अहम मौकों पर वापसी दिलाई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ क्रुणाल ने चार ओवर में महज 11 रन खर्चे और भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने जॉनी बेयरेस्टो का अहम कैच भी लपका। क्रुणाल ऑलराउंडर हैं, लेकिन इस सीजन में अभी बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं।
मैन ऑफ द मैच बने क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, पिछले सात-आठ महीनों से। मैंने इसको लेकर कड़ी मेहनत की है। मैं राहुल सांघवी का नाम लूंगा, जो रिजल्ट सबको दिख रहा है वह मैंने अपनी स्किल्स पर काम किया है। जब आप शॉर्ट फॉर्मेट में खेलते हैं, तो कुछ बातों का समझ नहीं पाते हैं।'
लखनऊ की पंजाब पर 20 रन से शाही जीत, टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची टीम
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने राहुल सांघवी की मदद ली और मुझे इसका फायदा मिला है। बैटिंग मेरे दिल के बहुत करीब है, मैं बैट से ज्यादा कुछ नहीं कर पाया हूं, लेकिन टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा मैं बल्ले से भी योगदान देने की कोशिश करूंगा।'