खेल
मलेशिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
विमेंस एशिया कप 2022 का 6ठां मुकाबला आज भारत और मलेशिया के बीच सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।टीम इंडिया यहां अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से मात देकर यहां पहुंची है,वहीं मलेशिया को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।श्रीलंका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने बोर्ड पर 150 रन लगाए थे और विपक्षी टीम को 109 रनों पर ढेर किया था।पहले मुकाबले में भारतीय सलामी बैटर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा बड़ा स्कोर नहीं कर पाईं थी,ऐसे में आज मलेशिया जैसी कमजोर टीम के सामने उनके पास लय हासिल कर बड़ा स्कोर करने का शानदार मौका है।