वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा को MCA करेगी सम्मानित, ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल
नई दिल्ली
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान अपने हाथों में ले ली है। उनकी कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। वनडे और टी20 में कप्तानी करने के बाद रोहित अब मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम की कप्तानी संभालेंगे। तीनों फॉर्मेट में रोहित को कप्तानी मिलने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने रोहित को सम्मानित करने का फैसला किया है। रोहित मुंबई क्रिकेट टीम से ही निकलकर टीम इंडिया में पहुंचे हैं। वह मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में घर में खेला गया यह 16वां मुकाबला था। और भारत ने अब तक इन 16 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है, जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
रिपोर्ट के अनुसार, MCA की गुरुवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में रोहित को सम्मानित करने का फैसला लिया गया। परिषद के एक सदस्य ने कहा, 'आज शीर्ष परिषद बैठक में रोहित शर्मा को सभी तीनों प्रारूपों का कप्तान बनने के लिए सम्मानित करने का फैसला किया गया।' उन्होंने कहा कि रोहित के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के ओपनर अंगकृष रघुवंशी को भी एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी एमसीए ने सम्मानित करने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने कहा कि आईपीएल 2022 से पहले सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भी सम्मानित होंगे।