मिताली राज ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली बनीं पहली महिला क्रिकेटर
नई दिल्ली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 6 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही उन्हें ये इतिहास रचा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
6 वर्ल्ड कप खेलने वाली मिताली राज बनीं तीसरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2000 में मिताली राज ने न्यूजीलैंड में आपना पहला वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद वह 2005, 2009, 2013, और 2017 में टीम का हिस्सा रहीं। टीम इंडिया पिछले टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी जहां इंग्लैंड ने 9 विकेट से भारत पर जीत दर्ज की थी।
मिताली राज दो वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाली एकमात्र कप्तान है। भारत ने 2017 वर्ल्ड कप से पहले 2005 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
मिताली राज का वनडे करियर
मिताली वनडे के अलावा टी20 में भी टीम इंडिया की अगुवाई कर चुकी है मगर वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। मिताली राज ने अभी तक खेले 225 वनडे मैचों में 51.85 की शानदार औसत से 7623 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, भारत की महिला क्रिकेट की एक और दिग्गज झूलन गोस्वामी अपना पांचवां विश्व कप खेले रही हैं। झूलन ने 195 वनडे में 245 विकेट चटकाए हैं।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़