खेल

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप 2022 के लिए BCCI ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान लिया। मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत पीठ में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बीसीआई ने लिखा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में लिया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है। वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। मोहम्मद शमी को पहले स्टैंडबाय के तौर पर जगह मिली थी। वह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें बाहर हो पड़ा था। रिकवर नहीं हो पाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

मोहम्मद शमी का क्रिकेट रिकॉर्ड
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के अनुभव को तवज्जो दी है। शमी ने अबतक भारत के लिए 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 216, वनडे में 152 और टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button